केकेआर ने शुरुआती चार में तीन मैच जीतकर सत्र का शानदार आगाज किया था लेकिन लगातार दो हार से वह अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गई। जीत की राह पर लौटने के लिए टीम को अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है।
आइपीएल की गत उप विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त झेलने के बाद आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है, लेकिन टीम सोमवार को जब राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने अभियान को पटरी पर लाने की होगी।
केकेआर को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले दो मैचों में क्रमश: 44 रन और सात विकेट से हराया था। उसने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उसे एक अन्य मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसे तीन मैचों में जीत मिली है। केकेआर ने शुरुआती चार में तीन मैच जीतकर सत्र का शानदार आगाज किया था, लेकिन लगातार दो हार से वह अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गई। जीत की राह पर लौटने के लिए केकेआर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा। आंद्रे रसेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है।