
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की सड़कें पहले से खस्ताहाल थीं. वहीं, रही-सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. दरअसल बारिश की वजह से शहर की सड़कें और खराब हो गई हैं. शहरवासियों का इन से गुजरना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर पड़े गड्ढे लोगों को बीमार कर रहे हैं. वहीं सड़क दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है. जबकि कई दोपहिया वाहन चालक अब तक चोटिल भी हो चुके हैं.
देहरादून निवासी एसी रमोला ने कहा कि यहां सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि चलना मुश्किल है. अक्सर लोग इन गड्ढों के कारण सड़क पर गिर जाते हैं. कई बार चोटिल भी हो जाते हैं. उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी का काम अगर एक सिरे से शुरू कर, दूसरे सिरे पर वक्त से खत्म किया जाए, तो ऐसी परेशानी नहीं होगी. यहां तो चारों तरफ सड़कें खोद दी गई हैं.
वहीं, चूना भट्टा निवासी मुदित शर्मा का कहना है कि चूना भट्टा से लेकर सर्वे चौक तक पूरी सड़क खुदी हुई है, जिससे हम लोगों को बहुत दिक्कत होती है. देहरादून शहर में जगह-जगह गढ्ढों के चलते कई तरह की परेशानियां होती हैं.