फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को बॉक्स ऑफिस पर मिली अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सातवें आसमान पर हैं। इस बीच, कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर बॉलीवुड इडस्ट्री से जुड़े लोग भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। रविवार को कार्तिक फिल्म का प्रमोशन करने कोलकाता पहुंचे थे। यहां उहोंने फिल्म का एक नया ट्रैक रिलीज किया। इस दौरान वह हावड़ा ब्रिज पर एक टैक्सी के ऊपर खड़े होकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए थे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता कथित तौर पर अभी तक एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे। अब अभिनेता प्रति फिल्म 35-40 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे।