
केदारनाथ दर्शनों को आए तीन तीर्थ यात्रियों की गुरुवार को हृदयाघात से मौत हो गई। इसके साथ ही केदारनाथ में अब तक 54 तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। जबकि, चारों धाम में यह संख्या 118 पहुंच गई है।
केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को सोलापुर (महाराष्ट्र) निवासी मणिकार्जन वामन अली (59), बड़ौदरा (गुजरात) निवासी राम भरत भाई (40) और सोनीपत (हरियाणा) निवासी राजेंद्र पालीवाल (57) को अचानक तबीयत बिगडऩे पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदारनाथ ले लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।-
हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु
धाम- 02 जून को- कुल मृतक
यमुनोत्री- 00- 31
गंगोत्री-00- 05
केदारनाथ- 03- 54
बदरीनाथ- 00- 23
ऋषिकेश-00- 05