
भगवानपुर क्षेत्र से गंगनहर नहाने आए पांच दोस्तों में तीन को जल पुलिस के गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि दो की मौत हो गई। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के पांच युवक रुपेश (20) निवासी छापुर, भगवानपुर, सागर (19) निवासी सिकंदरपुर, भगवानपुर, अजय (18) निवासी चौल्ली शहाबुद्दीनपुर, भगवानपुर, राहुल (20), बादल (19) निवासी खुब्बनपुर भगवानपुर बाइक से गंगनहर में नहाने आए थे। ये पांचों दोस्त हैं। दोपहर को नहाते हुए ये गंगनहर के बहाव में बहने लगे। युवकों को गंगनहर में डूबते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया।
शोर सुनकर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के गोताखोरों ने युवकों को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने चार युवकों को बहार निकाला। चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रूपेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय, राहुल और बादल की स्थिति ठीक है।