खनन माफियाओं द्वारा ननियारी घाट पर अवैध खनन के द्वारा उड़ाई जा रही है सरकार के नियमों की धज्जियां, रात्रि अंधेरे में बुलडोजर से हो रहा है अवैध खनन
खबर- आपको बता दें कि सरकार की ओर से खनन पर सख्त रोक लगी हुई है लेकिन कुछ खनन माफिया लगातार ननियारी घाट पर रात्रि के समय जेसीबी व डंपर के द्वारा अवैध खनन कर रहे हैं लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन पर जल्दी से जल्दी रोक लगनी चाहिये जिससे हमारा गांव व गांव के खेत बच सके उनका कहना है कि अवैध खनन की वजह से उनके खेत में गहरे गड्ढे होने के कारण भूमि कटाव हो रहा है उनके खेतों को बरसात के समय में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ग्राम वासियों कहना है कि बिना पट्टे की परमिशन के हरियाणा व उत्तर प्रदेश के खनन माफियाओ ने लगातार जोरों पर अवैध खनन चला रखा है उन्होंने बताया कि ननियारी घाट पर 5 फुट से लेकर 15 फुट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं जिसमें बरसात आने पर ग्रामवासियों का पानी में डूब कर जान जाने का खतरा है उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि यह अवैध खनन जल्द से जल्द बंद होना चाहिए
रिपोर्ट कुर्बान मलिक