
उत्तराखंड में निजी स्कूलों में दाखिला के मंसूबे पाले छात्र-छात्राओं को एक और मौका मिला है। 20 जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। पांच अगस्त से छात्र निजी स्कूलों में दाखिला को आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर दाखिला से वंचित छात्रों को शिक्षा विभाग ने एक मौका और दिया है।निजी स्कूलों में पढ़ाई के इच्छुक गरीब एवं वंचित वर्ग के छात्र पांच अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। इस समय आरटीई कोटे के तहत निर्धारित 33672 सीटों में से 16010 सीटें विभिन्न स्कूलों में रिक्त हैं। अपर राज्य परियोजना निदेशक-समग्र शिक्षा अभियान डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि प्रदेशभर के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) व जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को दाखिला कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई है।20 जून तक सभी जिला और ब्लाक में विज्ञप्ति जारी करनी होगी। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन होगी। जोकि पांच अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। छात्रों के चयन के लिए लाटरी की प्रक्रिया पांच सितंबर को होगी।निजी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए 33 हजार 672 सीट आरटीई सीटों के सापेक्ष पहले चरण में केवल 28066 आवेदन ही प्राप्त हुए थे। इनमें भी लाटरी प्रक्रिया से केवल 17 हजार 662 को ही दाखिले का मौका मिल पाया। जिससे करीब 47.2 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थी।विभिन्न स्तरों पर अभिभावकों ने एडमिशन के लिए एक अवसर और दिए जाने की मांग की थी। डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि रिक्त सीटों पर अभिभावक समय पर आवेदन करें।