उत्तराखंड

देहरादून :- दीपक माधवाल ने दिया उत्तराखंड क्रांति दल से त्यागपत्र

दीपक माधवाल विगत पाँच वर्षों से ज़िला देहरादून वार्ड संख्या 86 से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है उनका कहना है की इन पाँच वर्षों मैंने ज़िला देहरादून महानगर की कार्यकारिणी मैं संगठन मंत्री, संगठन महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी जैसे प्रभारों एवं दायित्व का अपनी पूरी क्षमता और निष्ठा के साथ निर्वहन किया है, मैंने पूरी मेहनत, शिद्दत और ईमानदारी के साथ दल की नीति रीति को अपने ज़िला महानग की जानता और जन जन के बीच पहुँचने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी ।
मेरा एक बड़ा शिकवा है की जब जब महानगर मज़बूती से खड़ा हुआ ज़िला देहरादून के कुछ स्वघोषित दूसरी पंक्ति के सो कॉल्ड बड़े नेताओं ने अपनी व्यक्तिगत हितों की पूर्ति हेतु अपनी सारी ताक़त और ऊर्जा से ज़िला देहरादून महानगर और उसकी कार्यकारणी को ध्वस्त करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी और उसी का नतीजा है की आज महानगर देहरादून कार्यकारणी मात्र एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष तक सीमित होकर रह गई है और जो देहरादून महानगर कभी राजनीतिक गतिविधियों और सरकार की जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों का केंद्रबिंदु हुआ करता था वर्तमान मैं गहरी राजनीतिक निन्द्रा और सून्यता मैं विलीन है।
आपके चुनाव के समय परिवर्तन की एक बड़ी आस जगी थी पर एसा प्रतीत होता है की आपके भी हाथ बँधे हुए और आपसे जो परिवर्तन और पार्टी उद्धार की उम्मीद जगी थी वो खोखली मृगतृष्णा भर थी । निश्चित ही आपकी अपनी कुछ विवशताएं हो सकती है जिनकी वजह से आप पार्टी हित मैं निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्णय नहीं ले पा रहें है, निर्णय कहीं और से ही लिये जा रहें है आप तो बस उनको क्रियान्वित भर कर रहें है अपने हस्ताक्षर द्वारा ।
मुझे लगता है हम हर चुनाव मैं सत्तारूढ़ दल को अपना परोक्ष और अपरोक्ष समर्थन प्रदान करते है और वर्तमान लोकसभा चुनाव इसका जीता जागता उदाहरण है जिसकी शुरुआत हमारे बडे नेताओं का चुनावी रण से मुँह छुपाने से होती है तदुप्रांत पूरी पाँच सीटो पर प्रत्याशी ना उतरना, कमजोर प्रत्याशी खड़े करना टिहरी से बाहरी प्रत्याशी को समर्थन , हमारे बड़े नेताओं का चुनावी प्रचार से
नादारद होना जिसमें आप भी शामिल हो , हल्का हास्यास्पद घोषणा पत्र , मीडिया मैं आपके और बड़े नेताओं के बयान का ग़ायब होना इत्यादि इत्यादि। इस सब की वजह से जानता के बीच पार्टी को सत्तारूढ़ दल की बी टीम करार दिया जाता है और इसीलिए प्रदेश की जानता हमको हर चुनाव मैं नकार रही है । हो सकता है की दीपक माधवाल बीजेपी मे शामिल हो जाए

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button