
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज बुधवार को दूसरा दिन है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी। वहीं इस बार चारधाम यात्रा, पुलिस भर्ती व मौसम के कारण ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र आयोजित नहीं किया गया।मंगलवार को सरकार ने गैरसैंण में सत्र न कराने के मुख्य कारण चारधाम यात्रा में रिकार्ड संख्या में यात्रियों का आवागमन, पुलिस में चल रही भर्ती और बरसात के मौसम को बताया। सरकार ने कहा कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनहित में यह सत्र देहरादून में कराया गया है। विपक्ष के सदस्य भी इन तथ्यों से सहमत थे। इससे पहले गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न किए जाने को लेकर विपक्ष ने सदन में सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की।मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस विधायकों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित न होने का मामला उठाया। उन्होंने नियम 310 के अंतर्गत इस पर चर्चा की मांग की। इस दौरान विधायक बदरीनाथ राजेंद्र भंडारी पीठ के सामने तक आ गए थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस विषय को नियम 58 की ग्राह्यता पर सुनने का आश्वासन दिया।