उत्तराखंड

Agnipath Scheme : उत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, तस्वीरों में देखें दिनभर की हलचल

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्तावित भारत बंद का देहरादून में कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से परेड मैदान से सचिवालय कूच कर प्रदर्शन किया तो उक्रांद ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर विरोध दर्ज किया।

वहीं, कांग्रेसियों ने शाम को कैंडल मार्च निकालकर योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, सोमवार को भारत बंद के एलान को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ी संख्या में युवा सुबह परेड ग्राउंड में एकत्र हुए और सचिवालय कूच किया। हालांकि, इनकम टैक्स तिराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारी युवाओं को रोक लिया। इसके बाद युवाओं ने वहीं बैठकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड का युवा हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहता है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने सेेना में टूर ऑफ ड्यूटी का नियम लागू कर युवाओं को आघात पहुंचाया है। पहाड़ में सेना में जाना सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करना माना जाता है। युवा बाल्यकाल से ही सेना में जाने की तैयारी में जुट जाता है, लेकिन चार साल के लिए सेना में जाने की योजना से युवाओं में आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button