
संरक्षित प्रजाति के पशु के कटान संबंधी वीडियो वायरल करने के मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक माह पुराना है और इसके संबंध में पशु क्रूरता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। इस संबंध में पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो एक माह पुराना है। इस वीडियो में अंग संरक्षित पशु के बताए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इनकी पहले ही जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के वीडियो वायरल करने से सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा पैदा होता है। ऐसे में सभी थाने चौकियों को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं कि वह इस तरह के मामलों में तत्काल कार्रवाई करें।