
बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों की कार ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी और गूलर के बीच अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार एम्स में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात चार यात्रियों का एक दल कार से बदरीनाथ यात्रा कर ऋषिकेश की ओर आ रहा था। ब्यासी और गूलर के बीच चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस से घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ब्यासी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने कार से सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कार में सवार गाजियाबाद निवासी निशांत (22) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कार चालक गाजियाबाद निवासी अंकित व अन्य घायल दिल्ली निवासी वर्षा पुत्री शेर सिंह और ग्रेटर नोएडा निवासी संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।