टीकाकरण में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों ने मैदान को पछाड़ा, बागेश्वर व चमोली जिला सबसे आगे
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। जो लोग वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवा चुके हैं, उन्हें भी निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के लोग ज्यादा जागरूक हैं। इसकी तस्दीक स्वास्थ्य विभाग के कोविड टीकाकरण के आंकड़े कर रहे हैं। लक्ष्य के सापेक्ष अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने में पहाड़ी जिलों ने मैदानों को पीछे छोड़ दिया है। बागेश्वर व चमोली जिला टीकाकरण में सबसे आगे हैं जबकि मैदानी जिलों में देहरादून अव्वल है। कोविड महामारी का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं।