कोरोनेशन अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में डाक्टर समय पर नहीं आ रहे हैं। जिससे यहां पर मृतकों के परिजन परेशान हो रहे हैं। शनिवार को भी यहां पर चार मृतकों को करीब चार घंटे तक पोस्टमार्टम को इंतजार करना पड़ा। यहां पर नयागांव में हत्या के बाद मिले युवक के शव, दो डूबे छात्रों एवं एक आत्महत्या करने वाली छात्रा का शव पोस्टमार्टम को लाया गया था। परिजन सुबह नौ बजे ही पोस्टममार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस कर्मी भी कागजात लेकर दस बजे तक पहुंच गए थे। लेकिन पोस्टमार्टम ड्यूटी वाले प्रेमनगर के ईएमओ डा. शाह हसन नहीं पहुंचे। उनसे स्टाफ ने संपर्क किया तो पता चला कि उनकी रात्रि में इमरजेंसी ड्यटी चल रही है, इसलिए सुबह आना संभव नहीं है। उनके लिंक ऑफिसर सहसपुर के डाक्टर तेजेंद्र को संपर्क किया तो उन्होंने आने की बात कही। वह एक बजकर 40 मिनट पर पहुंचे तब जाकर पोस्टमार्टम शुरू हो सका