सभी जगह अनाज के दाम बढ़े हुए मिले जबकि दूध के दाम एक, दो दिन बढ़ने की जानकारी मिली।
पैकेट और डिब्बा बंद, लेबल युक्त अनाज को जीएसटी के दायरे में लाने का असर बाजार पर दिखने लगा है। आटे के पैकेट पर प्रति किलो डेढ़ रुपये तो घी के डिब्बे के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा हो गया है। ऋषिकेश में संवाददाता ने अलग-अलग स्थानों पर दुकानों में जाकर पड़ताल की। सभी जगह अनाज के दाम बढ़े हुए मिले जबकि दूध के दाम एक, दो दिन बढ़ने की जानकारी मिली।रेलवे रोड स्थित व्रत मार्ट में अनाजों के दाम बढ़े हुए मिले। इसके बाद लाजपत राय रोड से सटे गोल मार्केट में पहुंचे। यहां पर भी बिष्ट जनरल स्टोर में पैकेट बंद अनाज के दाम में पहले अधिक मिले। इसके बाद रिपोर्टर लक्ष्मणझूला रोड स्थित कृष्णा जनरल स्टोर पर पहुंचे। यहां पर भी जीएसटी लगने के बाद अनाज के दाम बढ़ गए हैं। रेलवे रोड स्थित वैष्णवी टेडर्स के यहां दूध, दही पुराने दाम पर ही बिक रहा था। बताया गया कि सुर्कलर जारी होने के बाद ही दूध और दही के दाम बढ़ेंगे।वहीं, देहरादून में दही पहले 75 रुपये किलो थी जो अब बढ़कर 80 रुपये किलो हो गई है। छाछ अभी तक 24 रुपये किलो थे जो बढ़कर 25 रुपये किलो हो गए हैं। पनीर ओर दूध में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
वस्तु पुराना दाम नया दाम
आटा 27- 28.50
चने की दाल 70 73.50
काला चना 60 63
अरहर की दाल 100 105
मूंग छिलका 100 105
मलका 90 94.50
देशी घी 550 578
गुड़ 40 42
सूजी 30 32