उत्तराखंड

हल्द्वानी में सर्वाधिक 154 व नैनीताल में 55 एमएम बारिश रिकार्ड

नैनीताल/हल्द्वानी। मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक जिले भर में झमाझम बारिश हुई। हल्द्वानी में सर्वाधिक 154 एमएम और नैनीताल में 55 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बीच जिले के छह ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए। आपदा प्रबंधन विभाग और लोनिवि की टीमें मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने में जुटी हैं।

नैनीताल में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह छह बजे तक लगातार बारिश जारी रही। दो घंटे रुकने के बाद बादल फिर रुक-रुककर बरसते रहे। पूरे दिन नगर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा जिसके चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते रामनगर निर्माण खंड के अधीन स्थित कांडा डौन परेवा व सनाडा मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई काठगोदाम के अधीन हरीशताल रोड, बलना-वलना रोड, क्वारब-मौना रोड व पीएमजीएसवाई हल्द्वानी के अधीन स्थित देवीपुरा-सौड़ रोड मलबा आने से अवरुद्ध हो गए। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तक बंद पड़े सभी ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात सुचारु करा दिया जाएगा। इन सभी मार्गों पर जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया है। इधर, हल्द्वानी और जिले के अन्य क्षेत्रों में सुबह बारिश रुकने के बाद मौसम खुला रहा।

आज भी भारी बारिश का अलर्ट
हल्द्वानी। बुधवार तड़के काठगोदाम रोड समेत हल्द्वानी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई उसके बाद कुछ देर तक रिमझिम बारिश रही। उसके बाद दोपहर बाद तक बादल छाए रहे। बारिश के दौरान कालाढूंगी रोड में जेल चौराहे से लेकर बाजपुर बस स्टैंड तक कई जगह जलभराव भी रहा। इधर मौसम विभाग देहरादून ने 21, 22, 23 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 24 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया है।

बीते 24 घंटे में हुई बारिश
तहसील बारिश (एमएम में)
नैनीताल- 55
हल्द्वानी 154
कोश्या कुटौली 7.2
धारी 7
बेतालघाट 26.2
रामनगर 16.2
कालाढूंगी 14.0
मुक्तेश्वर 2.3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button