आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया जाएगा।
देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत
12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15 स्थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा।
पिछले वर्ष 12वीं में 99.37 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए थे। वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी और वर्ष 2019 में 83.40 फीसदी छात्र पास हुए थे।
दूसरी तरफ, दो चरणों में आयोजित इस बार की सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए अंतिम परिणामों को तैयार करने में दोनों टर्म के मार्क्स को कितना वेटज दिया जाएगा, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी नहीं किया गया है। अगर आपके घर में भी 12वीं के छात्र हैं तो ऐसे परिणाम चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
cbseresults.nic.in पर परिणाम व स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
परीक्षा संगम, parikshasangam.cbse.gov.in पोर्टल पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आइडी नंबर भकर परिणाम देख सकते हैं।