
हल्द्वानी। बिहार निवासी एक व्यक्ति ने खुद को अनुसूचित जाति का बताकर कई लोगों से भूमि खरीद ली। मामला जब अनुसूचित जाति आयोग देहरादून के संज्ञान में पहुंचा तो आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी और धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
बरेली रोड स्थित कत्था फैक्टरी के पास रहने वाले प्रदीप कुमार की ओर से अनुसूचित जाति आयोग से एक शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया कि बिहार के पश्चिमी चंपारण बैरिया के शिवराजपुर इलाके के फुलिया खाण बिर्तितोला स्थित वार्ड छह निवासी द्वारिका पंडित ने खुद को अनुसूचित जाति का सदस्य बताया और खुद को उत्तराखंड का निवासी बताते हुए हल्द्वानी के गांव धोलाखेड़ा निवासी मिलिंद सोनकर समेत अन्य लोगों से 25 मार्च 2015 को जमीन खरीद ली।
इसके बाद 25 मई 2018 को मानपुर पश्चिमी निवासी दुर्गा देवी से भी भूमि खरीदी थी। आरोप है कि बिहार निवासी द्वारिका पंडित ने अपनी जाति छुपाते हुए गलत और फर्जी तरीके से कई लोगों की जमीन खरीदी जो कि जमींदारी विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 157 का उल्लंघन है। अनुसूचित जाति आयोग की सिफारिश पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।