
साउथ फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए एक बड़ी और खास खबर आ रही है। रजनीकांत को एक बड़े सम्माम से नवाजा गया है। रजनीकांत को नियमित रूप से टैक्स भरने के लिए चेन्नई के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मानित किया है। ये सम्मान न सिर्फ रजनीकांत के परिवार बल्कि उनके फैंस के लिए काफी बड़ा है। रजनीकांत को इतना बाद सम्मान मिलने पर उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की खुशी का ठिकाना नहीं है ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। ऐश्वर्या के पोस्ट पर कमेंट्स कर फैंस ‘थलाइवा’ को बधाई दे रहे हैं।
ऐश्वर्या रजनीकांत ने पिता को लेकर शेयर किया पोस्ट
रविवार यानी 24 जुलाई को देश में इनकम टैक्स डे मनाया गया। इस खास मौके पर रजनीकांत को समय पर और नियमित रूप से टैक्स भरने के लिए चेन्नई के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सम्मानित किया है। पिता रजनीकांत को सम्मान मिलने पर ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या पिता की जगह ये सम्मान प्राप्त करती नजर आ रही हैं। दरअसल, किसी वजह से रजनीकांत इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में उनकी बेटी ऐश्वर्या ने पिता रजनीकांत की गैरहाजिरी में ये अवॉर्ड लिया।