Uncategorized

 चार पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में आज बुधवार को मौसम खराब बना हुआ है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए हैं तो कहीं पर हल्की बारिश से दिन की शुरुआत हुई। वहीं, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, भारी बारिश को देखते हुए सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उपरोक्त चारों जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

प्रदेश में कुल 146 सड़कें बंद, मंगलवार को 54 सड़कें खोलीं गई

शासन की ओर से मानसून अवधि के दौरान विभागों को अलर्ट पर रहने के साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत प्रमुख तौर पर लोनिवि, बिजली, पानी, सिंचाई इत्यादि की प्रतिदिन की रिपोर्टिंग सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को की जा रही है। ऊर्जा निगम और पेयजल निगम की ओर से प्रदेशभर में आपूर्ति सुचारु रहने के दावे किए गए हैं। 

लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 272 मशीनों की मदद से 54 सड़कों को खोलने का काम किया गया, जबकि 146 सड़कें अब भी बंद हैं। इसमें 13 स्टेट हाईवे, पांच मुख्य जिला मार्ग, चार अन्य जिला मार्ग, 53 ग्रामीण सड़कें और 71 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं।

वहीं, ऊर्जा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के अधिकतर जिलों में विद्युत आपूर्ति सुचारु है। केवल पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी के कुछ गांवों जैसे हुनेरा, पमस्यारी, शेराघाट, चौना पटल में विद्युत व्यवस्था को बहाल किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य के कुल 62 गांवों में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी, इनमें 43 गांवों की बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। 
पेयजल निगम की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मानसून अवधि में 15 जून से अब तक कुल 65 योजनाओं में अतिवृष्टि एवं आपदा के कारण अवरोध पैदा हुआ था। इन्हें अब सुचारु कर दिया गया है। वर्तमान में राज्य में कोई भी पेयजल योजना बाधित नहीं है। आपदा की स्थिति में विभिन्न शाखाओं में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 71 विभागीय टैंकर उपलब्ध हैं, जबकि 219 टैंकर किराये पर लेने के लिए चिह्नित किए गए हैं।

वहीं, पिथौरागढ़ की जाकुला नदी में एक व्यक्ति के बहने की सूचना पर टीम की ओर से संभावित स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है। हरिद्वार में दो लोगों के डूबने की सूचना थी, लेकिन सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button