
टाटा आईपीएल फन पार्क की तरफ से एक प्रेसवार्ता की गई। इस प्रेस वार्ता पर उन्होंने बताया की 8 और 9 तारीख को परेड ग्राउंड में आप बड़े स्क्रीन्स में आईपीएल मैच देख सकते हो।टाटा आईपीएल पहले से कहीं ज्यादा विराट, दीवानगी भरा और अधिक आकर्षक होगा| सीटियों, शोरगुल, फेसपेंटिंग, नारों विचित्र कारनामों के साथ इस बार सब केंद्र में होने पसंदीदा टीमों के प्रति अपना प्यार दिलोजान से प्रदर्शित करने जा रहा है । विशाल स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हर रोमांचकारी पल के साथ प्रत्येक जगह पर खेल का प्रसारण किया जायेगा। फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस मौके को चूकना नहीं चाहेगा क्योंकि यहाँ पर प्रदेश बिलकुल मुफ्त है और म्यूजिक गाइज फूड स्टॉल्स, बीवरेडेस और आईएल के आधार मस्ती भरे ऐक्टिवेशन्स (कार्यक्रमों) के साथ वह मस्ती और रोमांच दुगुना हो जाएगा।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित