उत्तराखंड

 44 और लोगों ने तोड़ा कोरोना से दम, 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले

देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है। शनिवार को 20,408 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 44 और लोगों ने महामारी के शिकार होकर दम तोड़ दिया। दैनिक संक्रमण दर आज 5.05 फीसदी रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल सक्रिय केस 1,43,384 है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 604 की कमी आई। इस दौरान 20,958 लोग कोरोना महामारी से उबर गए। 

देश में कोरोना एक नजर में

  • शनिवार को मिले संक्रमित 20,408
  • कुल संक्रमित बढ़कर हुए 4,40,00,138
  • वर्तमान में सक्रिय केस 1,43,384
  • बीते 24 घंटे में मौतें 44, कुल मौतें 
  • 5,26,312 
  • कोरोना रिकवरी रेट 98.48 फीसदी
  • सक्रिय केस की संख्या 0.33 फीसदी
  • दैनिक संक्रमण दर 5.05 फीसदी
  • साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 फीसदी
  • अब तक स्वस्थ हुए 4,33,30,442
  • कोरोना मृत्यु दर 1.20 फीसदी
  • अब तक कोरोना टीकाकरण 203.94 करोड़
     

बीते 24 घंटे में यहां हुई मौतें
पिछले 24 घंटों में हुई 44 मौतों में से सर्वाधिक महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में छह-छह मौतें हुईं। इनके अलावा हरियाणा और कर्नाटक में चार-चार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में दो-दो,  चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और सिक्किम में एक—एक मौत शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button