
उत्तराखंड के कई हिस्सों में शनिवार को लगातार बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसके फलस्वरूप बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 250 से अधिक सड़कें बाधित हो गयीं।
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार धारचूला में छह आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि वहां से लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।