
देहरादून-जल संस्थान में 25 पंप हाउसों में लाइट व्यवस्था को आई धनराशि को ठिकाने लगाने के बाद मामला खुलने पर अधिकारियों ने जांच का प्रपंच रचने के बाद दोषियों को ‘क्लीन चिट’ दे डाली! इस प्रकरण का ‘जिन’एक बार फिर बाहर है! काफी फजीहत के बाद विभागीय स्तर पर मामले की दोबारा जांच पर होमवर्क शुरू हो गया है!
रिपोर्टर-बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन-मयंक यादव