उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के प्रयासों में जुटी धामी सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित करने जा रही है। इस कड़ी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मजबूत धरातल तैयार करने के साथ ही उद्योग से जुड़ी कई नीतियों में बदलाव की तैयारी है।
कुछ नई नीतियां भी लाई जाएंगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं मोर्चा संभाला है। उन्होंने कहा कि बेहतर वातावरण बनाने से जहां राज्य में निवेशकों की संख्या में वृद्धि होगी, वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।
बदली परिस्थितियों में राज्य में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने के मद्देनजर निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सेवा क्षेत्र नीति, सामग्री की उपलब्धता को लाजिस्टिक नीति, निजी औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए निजी उद्योग नीति व खरीद नीति पर इन दिनों काम चल रहा है।
इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह समाप्त करने को रिसाइक्लिंग व वैकल्पिक औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नीति तैयार की जा रही है। सरकार की मंशा सोलर नीति में कुछ और सुधार करने की भी है।