
आज मीडिया को साक्षात्कार देते हुए आनंद गोपाल संगीत मंदिर की टीम ने कहा कि आनंद गोपाल संगीत समिति 45 वर्षों से एक माननीय शास्त्रीय संगीत शिक्षक अकैडमी है जो पिछले 10 साल से एक कार्यक्रम कर रहे हैं जिसका आधार शास्त्रीय संगीत के ऊपर रहता है हर प्रस्तुति में कोई ना कोई थीम रहती है जिससे कि समाज को कोई न कोई संदेश पहुंचे और वह जागरूक हो हर बार की तरह इस बार की थीम उन्होंने उत्तराखंड रखी है क्योंकि अगले साल उत्तराखंड को स्वतंत्र प्रदेश होने में 25 साल हो जाएंगे और उन्होंने यह भी कहा कि उनके गायन के जो बच्चे हैं वह उत्तराखंड की संस्कृति एवं उत्तराखंड की आध्यात्मिक इतिहास की प्रस्तुति देंगे इस नृत्य नाटिका में 100 के करीब बच्चे हैं जो इसमें प्रतिभाग करेंगे जिनकी उम्र 5 साल से लेकर 30 से 35 साल तक होगी।
रिपोर्टर— प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद