तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए। गंगा की सहायक नदियां अब भी उफान पर हैं। चंद्रभागा नदी, खारास्रोत, सौंग, सुसवा आदि का जलस्तर बढ़ गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। सोमवार सुबह गंगा का पानी त्रिवेणी घाट स्थित आरती स्थल तक पहुंच गया। त्रिवेणीघाट पर गंगा चेतावनी स्तर से 60 सेंटीमीटर नीचे 338.98 मीटर पर बह रही है। नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।