
UKSSSC Paper Leak उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के स्नातक स्तर के पेपर लीक मामले में आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पेपर प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान की सीसीटीवी फुटेज आयोग के पास नहीं है
यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी से एसटीएफ को पूछताछ में मिली है। वहीं प्रिंटिंग प्रेस की ओर से फुटेज आयोग को देने की बात कही जा रही है। ऐसे में एसटीएफ जल्द ही आयोग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
एसटीएफ ने आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित छह लोग को नोटिस देकर पूछताछ के लिए देहरादून बुलाया है। इनमें कंप्यूटर पर टाइपिंग करने वाले व मशीनमैन भी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान टीम ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस में सुरक्षा व कैमरों का इंतजाम तो है, लेकिन जिस समय पेपर की छपाई हुई, उस समय की फुटेज उपलब्ध नहीं करवाई गई। कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि उनकी ओर से डाटा आयोग को दे दिया गया है।