गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में तबाही मचाने के बाद आज शुक्रवार को मौसम साफ बना रहा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में भारी वर्षा (Heavy Rain) से फौरी राहत के आसार हैं। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा (Rain) के आसार हैं। कुछ पर्वतीय जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।