
आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे परिवहन निगम (Uttarakhand Roadways) की रक्षाबंधन पर हुई आय ने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए।
परिवहन निगम के लिए इस बार रक्षाबंधन ‘दिवाली’ की तरह रहा। अक्टूबर 2003 में उत्तराखंड परिवहन निगम बनने के बाद पिछले 19 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए रोडवेज ने रक्षाबंधन पर दो करोड़ 62 लाख रुपये की आय की।
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) पर आय का यह सबसे बड़ा रिकार्ड है, जबकि बीते वर्ष दिवाली पर 2.65 करोड़ की आय अब तक की सर्वाधिक आय रही है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि यह समस्त कार्मिकों की मेहनत का फल है।