उत्तराखंड

भारत माता की जय के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन

संस्कृत सप्ताह के अंतिम दिन संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों के संस्कृत छात्र सेवा समिति की ओर से नगर में संस्कृत शोभायात्रा और तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली में संस्कृत विद्यालयों के छात्र, प्रधानाचार्य, अध्यापक, संत महात्मा, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

रविवार को ऋषिकेश नारायण मंदिर परिसर में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, भाजपा नेता संजय शास्त्री, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य, जनार्दन आश्रम के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, प्रदीप शर्मा, काली कमली के प्रबंधक स्वामी अच्युतानंद, पार्षद रीना शर्मा ने रैली को रवाना किया। रैली मुखर्जी मार्ग होते हुए देहरादून रोड, रेलवे रोड, घाट चौक, घाट रोड होते हुए त्रिवेणी घाट पर समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता की जय समेत देशभक्ति के नारे लगे। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि यह सबके लिए गौरव का क्षण हैं, जहां एक ओर हम सब मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी और संस्कृत सप्ताह भी देश में मनाया जा रहा है।

कहा कि संस्कृत प्राचीन काल से ही देश का गौरव रही है। संस्कृत के बल पर ही भारत को विश्व गुरु जैसी उपाधि प्राप्त है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. ओमप्रकाश पूर्वाल, डॉ. जनार्दन कैरवान, डॉ. गिरीश पांडेय, सुरेंद्र दत्त भट्ट, विनायक भट्ट, सुभाष चंद्र डोभाल, सुशील नौटियाल, जितेंद्र भट्ट, नरेंद्र मैठाणी, डॉ. सुनील थपलियाल, डॉ. हर्षानंद उनियाल, डॉ. संदीप भट्ट, सूर्यप्रकाश रतूड़ी, नरेंद्र सकलानी, सर्वेश तिवाडी, मनोज कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button