
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रेमनगर थाने का घेराव कर हंगामा किया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 12 लोगों गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन पहले मामूली विवाद में सरेआम फायर झोंकने वाले बदमाशों ने रविवार को फिर विधौली में ग्रामीणों के साथ मारपीट की। उन्होंने फायर भी झोंके, जिसमें ग्राम प्रधान बाल-बाल बचे। मौके पर भीड़ जुटी तो बदमाश धमकी देकर भाग निकले। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रेमनगर थाने का घेराव कर हंगामा किया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 12 लोगों गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, विधौली गांव में रिजॉर्ट चलाने वाले हरियाणा निवासी अनिल शर्मा उर्फ मोनू पंडित की दो दिन पहले एक ग्रामीण के साथ सड़क से बाइक हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण राजेश और राकेश की पिटाई कर दी थी। अन्य ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी फायर झोंककर फरार हो गए थे। रविवार को उसी विवाद को लेकर अनिल शर्मा आठ-दस गाड़ियों में अपने साथी लेकर विधौली पहुंचा। इससे पहले उसने ग्रामीण राजू को फोन कर आने की धमकी दी थी।