
इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में कोलकाता की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। एरान फिंच और रिंकू सिंह को इस मैच में मौका मिल सकता है। कमिंस ने टीम को बल्लेबाजी में भी उम्मीदें होंगी।
हैदराबाद की टीम के सामने कोलकाता पिछले मैच में हुई गलतियों को सुधार करने की कोशिश करेगा। इस मैच में एरान फिंच वापसी कर सकते हैं जिसका मतलब है कि अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठना पड़ सकता है। पहले मैच के बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। वेंकटेश अय्यर के बल्ले से लगातार रन निकले हैं और फिंच के आने से केकेआर की ओपनिंग जोड़ी पहले से ज्यादा स्ट्रोंग नजर आ रही है। पिछले मैच में कप्तान और नीतीश के अलावा कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया था। इसलिए इस मैच में कोलकाता अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने की कोशिश करेगा। रिंकू सिंह को अंतिम ग्यारह में रसिक सलाम की जगह शामिल किया जा सकता है।
इस मैच में ये जोड़ी बदल सकती है और पहली बार वेंकटेश के साथ एरान फिंच पारी की शुरुआत कर सकते हैं। फिंच पाकिस्तान दौरे से लौटे हैं और वहां उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनसे उसी प्रदर्शन को यहां भी जारी रखने की उम्मीद होगी जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल सके।
कोलकाता का मध्यक्रम- पिछले मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन निकलना टीम के लिए शुभ संकेत है। उनके अलाला नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रिंकू बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। मुंबई के खिलाफ कमिंस की पारी ने उनसे भी उम्मीदें बढ़ा दी है। कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों पर 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।