केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उल्लेखनीय कार्यों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्कॉच अवॉर्ड-2022 दिया गया है। स्कॉच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड सोनिका को यह पुरस्कार दिया गया।
बता दें कि स्कॉच पुरस्कार साल 2003 में स्थापित हुआ और यह पुरस्कार उन लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों को दिया जाता है जो देश को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हैं। दूसरी ओर पुरस्कार मिलने के बाद जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना सोनिका का कहना है कि देहरादून स्मार्ट सिटी को एक पृथक पहचान मिल रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पूर्व में भी विशेष कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि डीआईसीसीसी का काम पूरा कर लिया गया है।