
भारी बारिश के चलते देहरादून जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं अग्निपथ योजना के तहत कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली प्रक्रिया पर बारिश ने ब्रेक लगा दिए हैं।
देहरादून डा. मुकुल कुमार सती ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारी वर्षा के चलते सुबह जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार को सभी राजकीय व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
वहीं शनिवार की सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंच गए तब छुट्टी का आदेश आया। जिससे बच्चे और अभिभावक परेशान हुए। स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच छुट्टी की सूचना दी। भारी वर्षा में स्कूल पहुंचकर अब बच्चे वापस लौटे।