मेरिट के आधार पर 25 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। महाविद्यालय में बीए प्रथम, बीएससी प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 3815 सीटें हैं।
डीएवी महाविद्यालय में इन दिनों शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। तीन कोर्स के लिए करीब 11 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। बीती 15 अगस्त को महाविद्यालय की ओर से बीकॉम, बीए और बीएससी के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। जिसके बाद से कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मुुख्य मेरिट के आधार पर 25 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। महाविद्यालय में बीए प्रथम, बीएससी प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 3815 सीटें हैं। जिसमें से बीए प्रथम के लिए 1475, बीकॉम प्रथम के लिए 1200 और बीएससी प्रथम के पीसीएम ग्रुप में 500, सीबीजेड ग्रुप के लिए 430 और पीएमएस ग्रुप के लिए 210 सीटें हैं। डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने बताया कि तीनों विषयों के लिए करीब 11 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है।