उत्तराखंड

Lumpy Skin Disease : उत्‍तराखंड में तीन हजार से ज्‍यादा जानवर चपेट में

उत्तराखंड में गाय व भैंसों में लंपी त्वचा रोग ( Lumpy Skin Disease) के लगातार पैर पसारने से चिंता भी बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए शासन ने राज्य में गो व महिष वंशीय पशुओं के परिवहन पर रोक लगा दी है।

सचिव पशुपालन डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राज्य के भीतर पशु चिकित्सक के प्रमाणपत्र के आधार पर ही पशु को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने की अनुमति होगी। अन्य राज्यों से लाए जाने वाले पशुओं के मामले में भी फिलहाल यही नियम लागू होगा।

सचिव पशुपालन डा पुरुषोत्तम के अनुसार लंपी रोग की रोकथाम के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लगे राज्य के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और टीकाकरण तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button