देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. देहरादून के करणपुर स्थित बंगाली लाइब्रेरी में हर साल की तरह इस साल भी पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार गणेश भगवान की सुंदर प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं. ये कलाकार गणेश चतुर्थी पर्व से करीब दो महीने पहले यहां आ जाते हैं.
पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार बंकिम पाल बताते हैं कि वह पिछले 30 सालों से मिट्टी से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं. वह हर साल गणेश चतुर्थी से एक-दो महीने पहले देहरादून आ आते हैं और फिर गणेश भगवान की मूर्तियां तैयार करते हैं. उन्होंने बताया कि वह इन मूर्तियों को चिकनी मिट्टी, पुरानी मिट्टी और बांस की मदद से तैयार करते हैं. उनका मानना है कि गणेश चतुर्थी के बाद गणेश विसर्जन करने के लिए मूर्तियां मिट्टी की ही होनी चाहिए. पर्यावरण संरक्षण के लिए मूर्तियों का मिट्टी का होना बेहद जरूरी है.