हल्द्वानी। प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार कर रहे परिवारों के लिए अच्छी खबर है। सितारगंज में पीएम आवास योजना (घटक भागीदारी योजना) के किफायती आवास योजना के तहत उत्तराखंड आवास विकास परिषद 1168 आवास बना रहा है। शासन ने नगर निगम हल्द्वानी से 700 आवेदक उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
नगर निगम में 10 हजार लोगों ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया हुआ है। ऐसे परिवार जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें भवन उपलब्ध कराया जाता है। पहले गौलापार में इस योजना के तहत आवास बनाने की योजना थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद गौलापार में पीएम आवास नहीं बन पाए। अब सितारगंज में उत्तराखंड आवास विकास परिषद (उडा) 1168 प्रधानमंत्री आवास बना रहा है। इस योजना में शक्तिफार्म, सितारगंज के आवेदकों के साथ-साथ हल्द्वानी के आवेदकों को भी यहां भवन दिए जाने हैं। इसके लिए शासन ने नगर निगम हल्द्वानी से 700 आवेदकों की सूची मांगी है।