
आज सोमवार को देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बारिश जारी है। रविवार दोपहर भी दून के कई क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा हुई। जिससे जगह-जगह सड़कों पर वर्षा का पानी जमा हो गया।
वहीं रविवार दोपहर बाद से हो रही मूसलाधार बारिश से मसूरी का कैम्पटी फॉल विकराल हो गया है। यहां पुलिस पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दे रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है।
मसूरी में स्कूल बंद करने के आदेश
वहीं भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिया ने मसूरी क्षेत्र में आज सोमवार को स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं।