उत्तराखंड

बदनामी के डर से मैंने छोड़ा था आयोग, पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत का बड़ा खुलासा

2016 वीपीडीओ भर्ती की एसटीएफ जांच का पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत ने स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मेरी वन विभाग में अलग छवि थी। बदनामी के डर से मैंने आयोग छोड़ा था।

मेरी वन विभाग में अलग छवि थी। भर्तियों में बदनामी के डर से मैंने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 2016 वीडीओ भर्ती की एसटीएफ जांच का स्वागत करते हुए आयोग के पहले अध्यक्ष आरबीएस रावत ने कहा कि वह असहज महसूस कर रहे थे, इसलिए इस्तीफा देने में ही भलाई समझी।

दरअसल, आयोग की स्थापना के बाद सबसे पहले बतौर अध्यक्ष जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएफएस आरबीएस रावत को दी गई थीं। उनके कार्यकाल में तीन परीक्षाएं हुईं। इनमें से 2016 की वीडीओ भर्ती परीक्षा विवादों में आ गई थी, जिसमें ओएमआर शीट में छेड़छाड़ करके बड़ी संख्या में युवा पास कर दिए गए थे। रावत के कार्यकाल में ही उस आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस को पहली बार काम दिया गया था, जिसका निदेशक हाल ही में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button