उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 13 आईएएस समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में बदलाव किया गया है। मंत्री रेखा आर्य के विभाग से सचिन कुर्वे विदा हो गए हैं। देहरादून की डीएम को एमडीडीए के उपाध्यक्ष का भी जिम्मा दिया गया है। बंशीधर तिवारी नए सूचना महानिदेशक बनाए गए हैं।
शासन ने 13 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों समेत 23 नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में सचिव सचिन कुर्वे भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से विदा हो गए हैं। कुर्वे विभागीय तबादलों को लेकर मंत्री से तनातनी के लिए चर्चाओं में रहे थे।
इस विभाग के बदले शासन ने कुर्वे को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राजस्व विभाग से मुक्त कर दिए गए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने देर शाम तबादला आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, बगौली से कृषि व कृषक कल्याण का प्रभार हटाकर बृजेश संत को दिए गए हैं।
संत को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष पद से विदा कर ये जिम्मेदारी डीएम देहरादून सोनिका को दिया गया है। संत खनन महानिदेशक के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का दायित्व भी देखेंगे।
सचिव (प्रभारी) दीपेंद्र चौधरी से राजस्व हटाकर उन्हें शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव रणवीर सिंह को सूचना व महानिदेशक सूचना के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव बंशीधर तिवारी नए सूचना महानिदेशक बनाए गए हैं। उनके बाकी विभाग यथावत रखे गए हैं।