
मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। वहीं देहरादून में गुरुवार देर को कई इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार को भी देहरादून में मौसम खराब बना हुआ है। बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
वहीं मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई है। चमोली में बारिश मुसीबत का सबब साबित हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद हैं। यहां रात भर बारिश हुई जो शुक्रवार सुबह थम गई।
जोशीमठ चमोली के बीच पागलनाला में पानी के साथ मलबा आने से हाईवे बाधित हुआ है। मलबे में एक कार भी फंस गई। हाईवे बाधित होने के चलते दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लगी है। यहां सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।