स्नातक स्तरीय परीक्षा और सचिवालय रक्षक भर्ती के पेपर लीक करने की आरोपी लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी को आयोग जल्द ही ब्लैक लिस्ट करने जा रहा है।
पेपर लीक में पेपर छापने वाली कंपनी के फंसने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नई कंपनी की तलाश है। इसके लिए आयोग ने कवायद शुरू कर दी है। हालांकि परीक्षा संबंधी कार्य होने के चलते यह पूरी प्रक्रिया गोपनीय रखी जाएगी।
स्नातक स्तरीय परीक्षा और सचिवालय रक्षक भर्ती के पेपर लीक करने की आरोपी लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी को आयोग जल्द ही ब्लैक लिस्ट करने जा रहा है। आयोग की नई परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी के सामने अब करीब आठ भर्ती परीक्षाओं के लिए पूर्ण गोपनीयता के साथ पेपर छापने की चुनौती है। इसके लिए दागी कंपनी से इतर मजबूत कंपनी की तलाश है। सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने अंदरखाने इसकी कवायद तेज कर दी है।
इन आठ भर्तियों की तिथि जारी होने का इंतजार
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, पटवारी-लेखपाल भर्ती, पुलिस कांस्टेबल भर्ती, पुलिस एसआई भर्ती, लैब असिस्टेंट भर्ती, सहायक लेखाकार रि एग्जाम, उत्तराखंड जेई भर्ती और गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा