
वैसे तो रविवार दोपहर बाद से देहरादून में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही थी, लेकिन देर रात दोबारा शुरू हुई बारिश से लोग सहम गए।
तेज आंधी के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से ऐसा माहौल हो गया कि लगा जैसे जलप्रलय आ गया हो। नदी-नाले उफान पर आ गए। सड़के तालाब बन गईं। देहरादून में कई जगह जलभराव हो गया। आइए तस्वीरों में देखें राजधानी देहरादून के हाल
निचले क्षेत्रों में स्थित बस्तियों के निवासी रातभर दहशत में
देर रात तेज हवाओं के साथ दून में हुई भारी वर्षा से जन-जीवन प्रभावित हो गया। आपदा कंट्रोल रूम ने देर रात सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया। निचले क्षेत्रों में स्थित बस्तियों के निवासी रातभर दहशत में रहे।