उत्तराखंड

तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मसूरी में ठंड बढ़ने के साथ छाने लगा कोहरा

नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन आशंकित इलाकों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं, मसूरी में पिछले कुछ समय से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई है। वहीं क्षेत्र में पर्यटकों की कमी के कारण सन्नाटा पसरने लगा है। शुक्रवार सुबह भी क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। जिससे ठंड बढ़ने के साथ ही हर तरफ कोहरा छा गया। जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पढ़ गई। होटल मैनेजर अरविंद सेमवाल ने बताया कि बारिश के कारण शहर में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। मसूरी में पिछले कुछ दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध होने के साथ ही शहर में भी जलभराव की समस्या खड़ी हो रही है। जिससे पर्यटक अब मसूरी से दूरी बना रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button