बीते कुछ दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को इस सीजन में दूसरी बार केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।
वहीं बारिश का क्रम कम होने के बाद अब केदारनाथ सहित समस्त चार धामों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। केदारनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फ से ढकी इन वादियों को देख रोमांचित हो रहे हैं। केदारनाथ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
ससे पहले शनिवार को चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड की ऊंची चोटियों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने बर्फबारी की तस्वीरों को मोबाइल में कैद किया।