
पायलट हार्दिक (25) निवासी करनाल प्रतापनगर टेकऑफ प्वाइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहा था। लेकिन 10-15 फीट उड़ते ही वह नीचे गिर गया। जिससे उसके मुंह और कमर में चोट बताई गई।
पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास के दौरान एक पायलट घायल हो गया। उसे तत्काल हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया। अपराह्न करीब पौने दो बजे करनाल निवासी पायलट हार्दिक प्रतापनगर टेकऑफ प्वाइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहा था।
करीब 10-15 फीट उड़ते ही बेकाबू होकर नीचे गिर गया, जिससे उसके मुंह और कमर में चोट आई। मौजूद एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने टीम के साथ रेस्क्यू किया। पैराग्लाइडर को अस्पताल भेजने के लिए हेली एंबुलेंस बुलाई गई। करीब पौने चार बजे पायलट हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। वहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
देश-विदेश से पहुंचे पैराग्लाइडर, प्रतापनगर से भरी उड़ान
पर्यटन विकास परिषद की ओर से टिहरी बांध की झील कोटीकाॅलोनी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतिभागियों ने प्रतापनगर से टेकऑफ कर कोटीकाॅलोनी में लैंडिंग का अभ्यास किया। इस दौरान दूर-दराज से आए पर्यटकों ने भी कुट्ठा प्वाइंट से पैराग्लाइडिंग से उड़ानभर कर हवाई रोमांच का लुत्फ उठाया।
देश-विदेश से पहुंचे कई पायलटों ने प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने टिहरी बांध की झील किनारे कोटीकाॅलोनी में चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
विधायक ने कहा कि टिहरी बांध की झील का उपयोग स्थानीय लोगों के हितों के लिए किया जाना चाहिए। टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान बन रही है। उन्होंने कहा कि टिहरी में भी पैराग्लाइडिंग के टेकऑफ और लैंडिंग स्थल कोटीकाॅलोनी में दुनिया में प्रसिद्ध टर्की जैसी सुविधाएं विकसित करने की जरूरत है। पर्यटन विभाग को इस तरह की प्रतियोगिताओं में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ानी चाहिए। 22 दिसंबर को पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप के समापन अवसर पर स्थानीय छात्रों को शामिल करें। युवाओं को लाने-ले जाने के लिए टीएचडीसी निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराएगी।
टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि टिहरी झील में खेलों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है, जिससे टिहरी झील क्षेत्र बड़ा रोमांचकारी एडवेंचर बन रहा है। इससे निश्चित ही स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा। इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडिंग आशुतोष बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत, तकनीकी विशेषज्ञ पैराग्लाइडिंग तानाजी ताकवे, अर्तोस, टिहरी जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, उधम सिंह नगर पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट,चमोली पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय, खुशाल सिंह नेगी, सीमा नौटियाल, मनोज जोशी, बलवंत सिंह कपकोटी आदि मौजूद थे।
100 पैराग्लाइडर पहुंचे कोटीकाॅलोनी
पर्यटन विकास परिषद के अपर कार्याधिकारी अश्वनी पुंडीर ने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हिमाचल, नार्थ ईस्ट और महाराष्ट्र के 75 प्रतिभागी और फ्रांस, ईरान, रूस, स्पेन और स्विटजरलैंड आदि देशों से 25 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी को एरो स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए उत्तराखंड के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक 210 युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। वह युवा भी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं।
विधायक के लिए रोमांचक रही उड़ान
विधायक किशोर उपाध्याय ने भी पहली बार पैराग्लाइडिंग की। उन्होंने पायलट पवन के साथ कुट्ठा से टेकऑफ कर कोटीकालोनी में लैंडिंग की। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि इसी तरह उड़कर बजरंगबली संजीवनी लेने गए होंगे। जो एक बार उड़ान भरेगा वह बार-बार हवा में उड़ना चाहेगा। उन्होंने कुट्ठा टेकऑफ स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता ठीक नहीं बनने पर काफी नाराजगी जताई और स्थान को भी विकसित करने को कहा।