ऋषिकेश में अंकिता की हत्या से गुस्साए गंगा भोगपुर और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने वनंत्रा में तोड़फोड़ की। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार से लोगों ने रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग की। मौके पर रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाओे सरीखे नारे भी लगे। गुस्साए लोग रिजॉर्ट के अंदर तक घुस आए।
अंकिता हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी और जुर्म कबूलने की खबर लगते ही वनंत्रा रिजॉर्ट के बाहर गंगा भोगपुर और आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने पहले पूर्व राज्यमंत्री और प्रदेश सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगाए।
इसके बाद कुछ युवकों ने रिजॉर्ट के शीशों पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। सूचना पर चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने कहा कि रिजॉर्ट को अब तक सील क्यों नहीं किया गया है। इस पर चौकी प्रभारी ने कहा अभी मामले की जांच चल रही है।