Uncategorized

 मसूरी में सात घंटे बारिश का कहर,

मसूरी में लगातार सात घंटे से हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन और पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मसूरी देहरादून रोड गलोगी के पास मलबा आने से बंद हो गया है। कई सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं विकासनगर में अमलावा नदी के उफान पर आने से कालसी में ग्रामीणों के घरों में पानी भर जाने की सूचना मिल रही है।

बारिश से रविवार को जहां दिन में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं देर शाम से लगातार सात घंटे तक जारी झमाझम बारिश से मसूरी-दून मार्ग पर पहाड़ से मलबा आ गया, जिससे मार्ग ठप हो गया।  किंग्रेग मार्ग पर भी बड़े मोड़ पर पुश्ता ढहने से भी आवाजाही बाधित हो गई है।

तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ गई, जबकि घूमने आए पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए। बारिश के चलते सड़कों का पैचवर्क कार्य प्रभावित हो गया है। साथ ही पर्यटन व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। बारिश संग घना कोहरा भी छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button